Hindi Songs (हिंदी गीत )

Here is the section for Hindi Songs sung by me. Request you to consider the fact this these attempts are made by an ameteur, whose love for music may not be commensurate with the fare that he dishes out. Hence, listen with a kind and forgiving heart. Of course, any feedback, good, bad, or ugly, would be highly appreciated.

Song – Pukarta Chala Hoon Main (पुकारता चला हूँ मैं)

Lyrics Penned by Majrooh Sultanpuri
Music Composed by O. P. Nayyar
Originally Sung by Mohammed Rafir
Movie - Mere Sanam
पुकारता चला हूँ मैं
गली-गली बहार की
बस एक छाँव ज़ुल्फ़ की
बस इक निगाह प्यार की
पुकारता चला हूँ मैं…

ये दिल्लगी ये शोखियाँ सलाम की
यही तो बात हो रही है काम की
कोई तो मुड़ के देख लेगा इस तरफ़
कोई नज़र तो होगी मेरे नाम की
पुकारता चला हूँ मैं…

सुनी मेरी सदा तो किस यक़ीन से
घटा उतर के आ गयी ज़मीन पे
रही यही लगन तो ऐ दिल-ए-जवाँ
असर भी हो रहेगा इक हसीन पे
पुकारता चला हूँ मैं…

 

 

Song – O Majhi Re (ओ माझी रे )

Lyrics Penned by Gulzar
Music Composed by Rahul Dev Burman
Originally Sung by Kishore Kumar
Movie - Khushboo

ओ माझी रे, ओ माझी रे
अपना किनारा, नदियाँ की धारा है

साहिलों पे बहने वाले कभी सुना तो होगा कहीं
कागजों की कश्तियों का कहीं किनारा होता नहीं
ओ माझी रे, माझी रे
कोई किनारा जो किनारे से मिले वो अपना किनारा है
ओ माझी रे…

पानीयों में बह रहे हैं, कई किनारे टूटे हुये
रासतों में मिल गये हैं सभी सहारे छूटे हुये
कोई सहारा मझधारे में मिले जो अपना सहारा है
ओ माझी रे…

 

 

Song – Na Tum Humey Jano (न तुम हमें जानो )

Lyrics Penned by Majrooh Sultanpuri
Music Composed by Sachin Dev Burman
Originally Sung by Hemant Kumar
Movie - Baat Ek Raat Ki

न तुम हमें जानो, न हम तुम्हें जानें
मगर लगता है कुछ ऐसा, मेरा हमदम मिल गया

ये मौसम ये रात चुप है, ये होंठों की बात चुप है
खामोशी सुनाने लगी, है दास्तां
नज़र बन गई है, दिल की ज़ुबां
न तुम हमें…

मुहब्बत के मोड़ पे हम, मिले सबको छोड़ के हम
धड़कते दिलों का ले के ये कारवां
चले आज दोनों, जाने कहाँ
न तुम हमें…

 

Song – Kahe Ko Roye (काहे को रोये )

Lyrics Penned by Anand Bakshi
Music Composed and Originally Sung by Sachin Dev Burman
Movie - Aradhana

बनेगी आशा इक दिन तेरी ये निराशा
काहे को रोये, चाहे जो होए
सफल होगी तेरी अराधना
काहे को रोये…

दिया टूटे तो है माटी
जले तो ये ज्योति बने
बहे आंसू तो है पानी
रुके तो ये मोती बने
ये मोती आँखों की
पूँजी है ये ना खोये
काहे को रोये…

समां जाए इसमें तूफ़ान
जिया तेरा सागर सामान
नज़र तेरी कहे नादान
छलक गयी गागर सामान
जाने क्यों तूने यूं
आंसुवन से नैन भिगोये
काहे को रोये…

कहीं पे है दुःख की छाया
कहीं पे है खुशियों की धुप
बुरा भला जैसा भी है
यही तो है बगिया का रूप
फूलों से, काँटों से
माली ने हार पिरोये
काहे को रोये…

 

Song – Ek Pyar Ka Nagma Hain (एक प्यार का नगमा है )

Lyrics Penned by Santosh Anand
Music Composed by Laxmikant Pyarelal
Originally Sung by Mukesh
Movie - Shor

एक प्यार का नगमा है
मौजों की रवानी है
ज़िंदगी और कुछ भी नहीं
तेरी मेरी कहानी है

कुछ पाकर खोना है, कुछ खोकर पाना है
जीवन का मतलब तो, आना और जाना है
दो पल के जीवन से, इक उम्र चुरानी है
ज़िन्दगी और…

तू धार है नदिया की, मैं तेरा किनारा हूँ
तू मेरा सहारा है, मैं तेरा सहारा हूँ
आँखों में समंदर है, आशाओं का पानी है
ज़िन्दगी और…

तूफ़ान तो आना है, आ कर चले जाना है
बादल है ये कुछ पल का, छा कर ढल जाना है
परछाईयाँ रह जाती, रह जाती निशानी हैं
ज़िन्दगी और…

 

Song – Chalat Musafir Moh Liya (चलत मुसाफिर मोह लिया रे )

Lyrics Penned by Hasrat Jaipuri
Music Composed by Shankar Jaikishan
Originally Sung by Mohammed Rafi
Movie - Suraj

चलत मुसाफिर मोह लिया रे पिंजड़े वाली मुनिया (4)
उड़ उड़ बैठी हलवैया दोकनिया (2)
हे रामा
उड़ उड़ बैठी हलवैया दोकनिया
अरे उड़ उड़ बैठी हलवैया दोकनिया

बर्फी के सब रस ले लिया रे
पिंजड़े वाली मुनिया (3)
हे हे हे हे …. हे रामा

उड़ उड़ बैठी हलवैया दोकनिया
उड़ उड़ बैठी हलवैया दोकनिया
आहा
उड़ उड़ बैठी हलवैया दोकनिया
अरे कपड़ा के सब रस ले लिया रे
पिंजड़े वाली मुनिया (3)

जियो जियो पालकदास जियो …

उड़ उड़ बैठी हलवैया दोकनिया (2)
हे रामा
उड़ उड़ बैठी हलवैया दोकनिया
(अरे बीड़ा के सब रस ले लिया रे
पिंजड़े वाली मुनिया ) (2)

हाँ चलत मुसाफिर मोह लिया रे पिजरे वाली मुनिया
चलत मुसाफिर मोह लिया रे पिजरे वाली मुनिया
चलत मुसाफिर मोह लिया रे पिजरे वाली मुनिया..

 

Song – Baharo Phool Barsao (बहारों फूल बरसाओ)

Lyrics Penned by Hasrat Jaipuri
Music Composed by Shankar Jaikishan
Originally Sung by Mohammed Rafi
Movie - Suraj

बहारों फूल बरसाओ
मेरा महबूब आया है – 2
हवाओं रागिनी गाओ
मेरा महबूब आया है – 2

ओ लाली फूल की मेंहँदी लगा इन गोरे हाथों में
उतर आ ऐ घटा काजल, लगा इन प्यारी आँखों में
सितारों माँग भर जाओ
मेरा महबूब आया है – 2

नज़ारों हर तरफ़ अब तान दो इक नूर की चादर
बडा शर्मीला दिलबर है, चला जाये न शरमा कर

ज़रा तुम दिल को बहलाओ
मेरा महबूब आया है – 2

सजाई है जवाँ कलियों ने अब ये सेज उल्फ़त की
इन्हें मालूम था आएगी इक दिन ऋतु मुहब्बत की
फ़िज़ाओं रंग बिखराओ
मेरा महबूब आया है – 2
बहारों…

 

Song – Aye Mere Watan Ke Logon (ऐ मेरे वतन के लोगों)

Lyrics Penned by Pradip
Music Composed by C. Ramchandra
Originally Sung by Lata Mangeshkar

ऐ मेरे वतन के लोगों..तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का
लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए

कुछ याद उन्हें भी कर लो..
कुछ याद उन्हें भी कर लो..
(जो लौट के घर न आए) x 2

(ऐ मेरे वतन के लोगों
ज़रा आँख में भर लो पानी
जो शहीद हुए हैं उनकी
ज़रा याद करो क़ुरबानी) x 2

जब घायल हुआ हिमालय
खतरे में पड़ी आज़ादी
(जब तक थी साँस लड़े वो) x 2

फिर अपनी लाश बिछा दी
संगीन पे धर कर माथा
सो गये अमर बलिदानी
जो शहीद हुए हैं उनकी
ज़रा याद करो क़ुरबानी
जब देश में थी दीवाली
वो खेल रहे थे होली
(जब हम बैठे थे घरों में) x 2
वो झेल रहे थे गोली

थे धन्य जवान वो अपने
थी धन्य वो उनकी जवानी
जो शहीद हुए हैं उनकी
ज़रा याद करो क़ुरबानी

(कोई सिख कोई जाट मराठा) x 2
(कोई गुरखा कोई मदरासी) x 2
सरहद पर मरनेवाला..
सरहद पर मरनेवाला

हर वीर था भारतवासी
जो खून गिरा पर्वत पर
वो खून था हिंदुस्तानी
जो शहीद हुए हैं उनकी
ज़रा याद करो क़ुरबानी

थी खून से लथ-पथ काया
फिर भी बन्दूक उठाके
दस-दस को एक ने मारा
फिर गिर गये होश गँवा के

(जब अन्त-समय आया तो
कह गए के अब मरते हैं) x 2

खुश रहना देश के प्यारों..
खुश रहना देश के प्यारों
(अब हम तो सफ़र करते हैं) x 2

क्या लोग थे वो दीवाने
क्या लोग थे वो अभिमानी
जो शहीद हुए हैं उनकी
ज़रा याद करो क़ुरबानी
तुम भूल न जाओ उनको
इस लिये कही ये कहानी
जो शहीद हुए हैं उनकी
ज़रा याद करो क़ुरबानी

(जय हिन्द जय हिन्द
जय हिन्द की सेना ) x 2

जय हिन्द जय हिन्द जय हिन्द…

 

Song – Abhi to Haath Mein Jaam Hain (अभी तो हाथ में जाम है)

Lyrics Penned by Anand Bakshi
Music Composed by Rahul Dev Burman
Originally Sung by Manna Dey
Movie - Seeta Aur Geeta

अभी तो हाथ में जाम है, तौबा कितना काम है (२)
कभी मिली फुर्सत तो भाई देखा जायेगा
दुनिया के बारे में आह, सोचा जायेगा
अभी तो हाथ में जाम है

जीने से पहले कौन मरे, फ़िक्र सुबह की कौन करे (२)
गम की रात से कौन डरे
अभी सुहानी शाम है
हम्म अभी सुहानी शाम है
तौबा कितना काम है
कभी मिली फुर्सत तो भाई देखा जायेगा
दुनिया के बारे में आह, सोचा जायेगा
अभी तो हाथ में जाम है

थका हुआ था मैं जरा. जरा सा सच में झूठ भरा (२)
उठा के बोतल घूँट भरा
तो अब जरा आराम है (२)
तौबा कितना काम है
कभी मिली फुर्सत तो भाई देखा जायेगा
दुनिया के बारे में आह, सोचा जायेगा
अभी तो हाथ में जाम है

किसी की ना परवाह करो. कभी ना यारो आह भरो (२)
करो अगर तो वह करो
यही मेरा पैगाम है
हां यही मेरा पैगाम है
तौबा कितना काम है
कभी मिली फुर्सत तो भाई देखा जायेगा
दुनिया के बारे में आह, सोचा जायेगा
अभी तो हाथ में जाम है

 

Song – Jab Dard Nahin Tha Sine Mein(जब दर्द नहीं था सीने में)

Lyrics Penned by Anand Bakshi
Music Composed by Laxmikant Pyarelal
Originally Sung by Kishore Kumar
Movie - Anurodh
न हँसना मेरे ग़म पे इंसाफ़ करना
जो मैं रो पड़ूँ तो मुझे माफ़ करनाजब दर्द नहीं था सीने में
क्या ख़ाक मज़ा था जीने में
अब के शायद हम भी रोयें सावन के महीने में
जब दर्द नहीं था …यारो का ग़म क्या होता है
मालूम न था अन्जानों को
साहिल पे खड़े होकर अक़्सर
देखा हमने तूफ़ानों को
अब के शायद दिल भी डूबे
मौजों के सफ़ीने में
जब दर्द नहीं था …ऐसे तो ठेस न लगती थी
जब अपने रूठा करते थे
ऐसे तो दर्द न होता था
जब सपने टूटा करते थे
अब के शायद दिल भी टूटे
अब के शायद हम भी रोयें सावन के महीने में
जब दर्द नहीं था …

इस क़दर प्यार तो कोई करता नहीं
मरने वालों के साथ कोई मरता नहीं
आप के सामने मैं न फिर आऊँगा
गीत ही जब न होंगे तो क्या गाऊँगा
मेरी आवाज़ प्यारी है तो दोस्तों
यार बच जाये मेरा दुआ सब करो
दुआ सब करो

 

 

Song – Yeh Jo Mohabbat Hain (ये जो मोहब्बत है)

Lyrics Penned by Anand Bakshi
Music Composed by Rahul Dev Burman
Originally Sung by Kishore Kumar
Movie - Kati Patang
ये जो मोहब्बत है
ये उनका है काम महबूब का जो,
बस लेते हुए नाम
मर जाएं, मिट जाएं, हो जाएं बदनाम….
रहने दो छोड़ो भी, जाने दो यार
हम ना करेंगे प्यार
अरे ये जो मोहब्बत है…….||
टूटे अगर सागर, नया सागर कोई ले ले
मेरे खुदा दिल से कोई किसी के न खेले
दिल टूट जाए तो क्या हो अंजाम
ये जो मोहब्बत है …..||
आँखें किसी से ना उलझ जाए मैं डरता हूँ
यारों हसीनों की गली से मैं गुजरता हूँ
बस दूर ही से कर के सलाम
ये जो मोहब्बत है …..|

Song – Puchho Na Kaise Maine (पूछो ना कैसे मैंने)

Lyrics Penned by Shailendra
Music Composed by Sachin Dev Burman
Originally Sung by Manna Dey
Movie - Meri Surat Teri Aankhen
पूछो ना कैसे मैंने रैन बिताई
इक पल जैसे, इक जुग बीता
जुग बीते, मोहे नींद न आयी
पूछो ना कैसे…
उतजल दीपक, इत मन मेरा
फ़िर भी ना जाए मेरे घर का अँधेरा
तड़पत-तरसत उमर गंवाई
पूछो ना कैसे….
ना कहीं चन्दा, ना कहीं तारे
ज्योत के प्यासे मेरे नैन बिचारे
भोर भी आस की किरण ना लाई
पूछो ना कैसे….

 

 

Song- Tum Besahara Ho To (तुम बेसहरा हो तो)

Lyrics Penned by Anand Bakshi
Music Composed by Laxmikant Pyarelal
Originally Sung by Manna Dey
Movie - Anurodh

 

तुम बेसहरा हो तो किसी का सहारा बनो
तुम को अपने आप ही सहारा मिल जायेगा
कश्ती कोई डूबती पहुँचा दो किनारे पे
तुम को अपने आप ही किनारा मिल जायेगा
तुम बेसहारा हो तो …
हँस कर ज़िन्दा रहना पड़ता है
अपना दुःख खुद सहना पड़ता है
रस्ता चाहे कितना लम्बा हो
दरिया को तो बहना पड़ता है
तुम हो एक अकेले तो रुक मत जाओ चल निकलो
रस्ते में कोई साथी तुम्हारा मिल जायेगा
तुम बेसहारा हो तो …
जीवन तो एक जैसा होता है
कोई हँसता कोई रोता है
सब्र से जीना आसाँ होता है
फ़िक़्रसे जीना मुश्किल होता है
थोड़े फूल हैं काँटे हैं जो तक़दीर ने बाँटे हैं
हुम को इन में से हिस्सा हमारा मिल जायेगा
तुम बेसहारा हो तो …

Song – Kasme Wade Pyar Wafa Sab (कसमे वादे प्यार वफ़ा सब)

Lyrics Penned by Qamar Jalalawadi
Music Composed by Kalyanji Anandji
Originally Sung by Manna Dey
Movie - Upkaar
कसमे वादे प्यार वफ़ा सब
बातें हैं बातों का क्या
कोई किसी का नहीं ये झूठे
नाते हैं नातों का क्या
कसमे वादे प्यार वफ़ा…होगा मसीहा सामने तेरे
फिर भी न तू बच पायेगा
तेर अपना खून ही आखिर
तुझको आग लगायेगा
आसमान में उड़ने वाले
मिट्टी में मिल जायेगा
कसमे वादे प्यार वफ़ा…सुख में तेरे साथ चलेंगे
दुख में सब मुख मोड़ेंगे
दुनिया वाले तेरे बनकर
तेरा ही दिल तोड़ेंगे
देते हैं भगवान को धोखा
इन्सां को क्या छोड़ेंगे
कसमे वादे प्यार वफ़ा..

Song – Hansne Ki Chah Ne (हंसने की चाह ने)

Lyrics Penned by Kapil Kumar
Music Composed by Kanu Roy
Originally Sung by Manna Dey
Movie - Aaviskaar

हंसने की चाह ने इतना मुझे रुलाया है
कोई हमदर्द नहीं, दर्द मेरा साया है

दिल तो उलझा ही रहा ज़िन्दगी की बातों में
सांसें जलती हैं कभी कभी रातों में
किसी की आहटें ये कौन मुस्कुराया है
कोई हमदर्द नहीं …

सपने छलते ही रहे रोज़ नई राहों से
कोई फिसला है अभी अभी बाहों से
किसी की आह पर तारों को प्यार आया है
कोई हमदर्द नहीं …

 

Song – Tum Agar Saath Dene Ka (तुम अगर साथ देने का)

Lyrics Penned by Sahir Ludhiyanvi
Music Composed by Ravi
Originally Sung by Mahendra Kapoor
Movie - Humraaz

तुम अगर साथ देने का वादा करो
मैं यूँही मस्त नग़मे लुटाता रहूं
तुम मुझे देखकर मुस्कुराती रहो
मैन तुम्हें देखकर गीत गाता रहूँ, तुम अगर…

कितने जलवे फ़िज़ाओं में बिखरे मगर
मैने अबतक किसीको पुकरा नहीं
तुमको देखा तो नज़रें ये कहने लगीं
हमको चेहरे से हटना गवारा नहीं
तुम अगर मेरी नज़रों के आगे रहो
मैन हर एक शह से नज़रें चुराता रहूँ, तुम अगर…

मैने ख़्वाबों में बरसों तराशा जिसे
तुम वही संग-ए-मरमर की तस्वीर हो
तुम न समझो तुम्हारा मुक़द्दर हूँ मैं
मैं समझता हूं तुम मेरी तक़दीर हो
तुम अगर मुझको अपना समझने लगो
मैं बहारों की महफ़िल सजाता रहूं, तुम अगर…

मैं अकेला बहुत देर चलता रहा
अब सफ़र ज़िन्दगानी का कटता नहीं
जब तलक कोई रंगीं सहारा ना हो
वक़्त क़ाफ़िर जवानी का कटता नहीं
तुम अगर हमक़दम बनके चलती रहो
मैं ज़मीं पर सितारे बिछाता रहूं

तुम अगर साथ देने का वादा करो …

 

Song – Lakhon Hain Yahan Dilwale (लाखों है यहाँ दिल वाले)

Lyrics Penned by S. H. Vihari
Music Composed by O P Nayyar
Originally Sung by Mahendra Kapoor
Movie - Kismat

लाखों है यहाँ दिल वाले,
और प्यार नहीं मिलता
आँखों में किसी की वफ़ा का,
इक़रार नहीं मिलता

महफ़िल महफ़िल जा देखा,
हर दिल में समा कर देखा
हर साज़ पे गा कर देखा
दिल को कहीं चैन ना मिला – २
मैं तो दुनिया में प्यारे अकेला ही रहा
लाखों है यहाँ …

इस दिल को कहाँ ले जाएं,
तो आप के हम हो जाएं
कह दो हमें हंसके ज़रा – २
अजी जो कुछ भी दिल ने तुम्हारे है कहा
लाखों है यहाँ …

Song – Moh Moh ke Dhage (मोह मोह के धागे)

Lyrics Penned by Varun Grover
Music Composed by Anu Malik
Originally Sung by Papon
Movie - Jor Laga Ke Haisha

ये मोह मोह के धागे तेरी उँगलियों से जा उलझे
कोई टोह टोह ना लागे, किस तरह गिरह ये सुलझे
है रोम रोम एक तारा, जो बादलों में से गुज़रे

तु होगा ज़रा पागल तूने मुझको है चुना
कैसे तूने अनकहा, तूने अनकहा सब सुना
तु दिन सा है, मैं रात
आना दोनों मिल जाए शामों की तरह
ये मोह मोह के धागे…

के ऐसा बेपरवाह मन पहले तो ना था
चिट्ठियों को जैसे मिल गया, जैसे इक नया सा पता
खाली राहें, हम आँख मूंदें जाएँ
पहुंचे कहीं तो बेवजह
ये मोह मोह के धागे…

के तेरी झूठी बातें मैं सारी मान लूँ
आँखों से तेरे सच सभी, सब कुछ अभी जान लूँ
तेज है धारा, बहते से हम आवारा
आ थम के साँसे ले यहाँ
ये मोह मोह के धागे..

 

Song – Maula Mere Lele Meri Jaan (मौला मेरे ले ले मेरी जान)

Lyrics Penned by Jaydeep Sahni
Music Composed by Salim Suleiman Merchant
Originally Sung bu Krishna, Salim Merchant
Movie - Chak De India

तीजा तेरा रंग था मैं तो
जिया तेरे ढंग से मैं तो,
तू ही था मौला तू ही आन
मौला मेरे ले ले मेरी जान

तेरे संग खेली होली, तेरे संग थी दिवाली
तेरे आंगनों की छाया, तेरे संग सावन आया
फेर ले तू चाहे नज़रें, चाहे चुरा लें
लौट के तू आएगा रे शर्त लगा ले
तीजा तेरा…

मिटटी मेरी थी भूरी, वही मेरे घी और चुरी
वही रांझे मेरे वो हीर, वही सेवैय्याँ, वही खीर
तुझसे ही रूठना रे, तुझे ही मनाना
तेरा मेरा नाता कोई दूजा न जाना
तीजा तेरा…

 

Song – Hain Apna Dil to Awara (है अपना दिल तो आवारा)

Lyrics penned by Majrooh Sultanpuri
Music Composed by Sachin Dev Burman
Originally Sung by Hemant Kumar
Movie - Solva Saal

है अपना दिल तो आवारा
न जाने किसपे आयेगा

हसीनों ने बुलाया, गले से भी लगाया
बहुत समझाया, यही ना समझा
बहुत भोला है बेचारा
न जाने किसपे…

अजब है दीवाना, न घर ना ठिकाना
ज़मीं से बेगाना, फलक से जुदा
ये एक टूटा हुआ तारा
न जाने किसपे…

ज़माना देखा सारा, है सब का सहारा
ये दिल ही हमारा, हुआ न किसी का
सफ़र में है ये बंजारा
न जाने किसपे…

हुआ जो कभी राज़ी, तो मिला नहीं काज़ी
जहाँ पे लगी बाज़ी, वहीं पे हारा
ज़माने भर का नाकारा
न जाने किसपे…

 

Song – Dil Hum Hum Karey (दिल हूम हूम करे)

Lyrics penned by Gulzar
Music Composed and Originally Sund by Bhupen Hazarika
Movie - Rudali

दिल हूम हूम करे, घबराए
घन धम धम करे, डर जाए
इक बूँद कभी पानी की
मोरी अंखियों से बरसाए

तेरी झोरी डारूं, सब सूखे पात जो आये
तेरा छूंआ लागे, मेरी सुखी डार हरियाए
दिल हूम हूम करे…

जिस तन को छुआ तुने, उस तन को छुपाऊँ
जिस मन को लागे नैना, वो किसको दिखाऊँ
ओ मोरे चन्द्रमा, तेरी चांदनी अंग जलाए
ऊंची तोर अटारी, मैंने पंख लिए कटवाए
दिल हूम हूम करे…

Song – Itna Na Mujh se Tu Pyar Badha (इतना न मुझसे तू प्यार बढ़ा)

Lyrics Penned by Rajendra Krishna
Music Composed by Salil Choudhury
Originally Sung by Talat Mehmood and Lata Mangeshkar
Movie - Chhaya

इतना न मुझसे तू प्यार बढ़ा
के मैं एक बादल आवारा
कैसे किसी का सहारा बनूँ
के मैं खुद बेघर बेचारा
इतना न…

मुझे एक जगह आराम नहीं
रुक जाना मेरा काम नहीं
मेरा साथ कहाँ तक दोगी तुम
मै देश विदेश का बंजारा

इस लिये तुझसे प्यार करूं
के तू एक बादल आवारा
<जनम जनम से हूँ साथ तेरे
के नाम मेरा जल की धारा

ओ नील गगन के दीवाने
तू प्यार न मेरा पहचाने
मैं तब तक साथ चलूँ तेरे
जब तक न कहे तू मैं हारा

क्यूँ प्यार में तू नादान बने
इक बादल का अरमान बने
मेरा साथ कहाँ तक दोगी तुम
मैं देस-बिदेस का बंजारा
इतना न…

मदहोश हमेशा रहता हूँ
खामोश हूँ कब कुछ कहता हूँ
कोई क्या जाने मेरे सीने में
है बिजली का भी अंगारा

 

Song – Jaltey Hain Jiske Liye (जलते हैं जिस के लिए)

Lyrics penned by Majrooh Sultanpuri
Music composed by Sachin Dev Burman
Originally sung by Talat Mehmood
Movie - Sujata

[जलते हैं जिस के लिए
तेरी आँखों के दीये
ढूंढ लाया हूँ वो ही
गीत मैं तेरे लिए
जलते हैं जिस के लिए]x 2

 बनके जो मेरे दिल में रहा, ढल ना सका
जादू बनके तेरी आँखों में रुका, चल ना सका]x 2
आज लाया हूँ वो ही गीत मैं तेरे लिए
जलते हैं जिस के लिए

[दिल में रख लेना इसे हाथों से ये, छूटे ना कही
गीत नाजुक है मेरा शीशे से भी, टूटे न कही]x 2
गुनागुनाऊंगा यही गीत मैं तेरे लिए
जलते हैं जिस के लिए

[जब तलक ना ये तेरे रस के भरे, होठों से मिले
यूही आवारा फिरेगा ये तेरी, जुल्फों के तले]x 2
गाये जाऊंगा यही गीत मैं तेरे लिए

जलते हैं जिस के लिए
तेरी आँखों के दीये
ढूंढ लाया हूँ वो ही
गीत मैं तेरे लिए
जलते हैं जिस के लिए.

 

Song – Damadam Mast Kalandar (दमा दम मस्त कलंदर)

हो लाल मेरी पत रखियो बला झूले लालन
सिंदड़ी दा, सेवर दा सती शाबाज़ कलंदर
दमा दम मस्त कलंदर, अली दम दम वे कलंदर
दमा दम मस्त कलंदर, अली दा पहला नंबर
हो लाल मेरी, हो लाल मेरी
हो लाल मेरी, हो लाल मेरी

चार चिराग तेरे बरण हमेशा आ
चार चिराग तेरे बरण हमेशा
चार चिराग तेरे बरण हमेशा
पंजवा मैं बरण आये बला झूले लालन हो
हो पंजवा में बारण
पंजवा मैं बारण आये बला झूले लालन
सिंदडी दा, सेवर दा सती शाबाज़ कलंदर
दमा दम मस्त कलंदर, अली दम दम वे कलंदर
दमा दम मस्त कलंदर, अली दा पहला नंबर
हो लाल मेरी, हो लाल मेरी
हो लाल मेरी, हो लाल मेरी

हरदम पीरा तेरी खैर होवे
हरदम पीरा तेरी खैर होवे
हरदम पीरा तेरी खैर होवे
नाम-ए-अली बेडा पार लगा झूले लालन
हो नाम ए अली अली
नाम-ए-अली बेडा पार लगा झूले लालन
सिंदडी दा, सेवर दा सती शाबाज़ कलंदर
दमा दम मस्त कलंदर, अली दम दम वे कलंदर
दमा दम मस्त कलंदर, अली दा पहला नंबर
हो लाल मेरी, हो लाल मेरी
हो लाल मेरी, हो लाल मेरी

Song – Sajan Re Jhoot Mat bolo (सजन रे झूठ मत बोलो)

Lyrics penned by Shailendra
Music composed by Shankar JayKishan
Originally sung by Mukesh
Movie - Teesri Kasam

सजन रे झूठ मत बोलो, खुदा के पास जाना है
न हाथी है ना घोड़ा है, वहाँ पैदल ही जाना है

तुम्हारे महल चौबारे, यहीं रह जाएंगे सारे – 2
अकड़ किस बात कि प्यारे
अकड़ किस बात कि प्यारे, ये सर फिर भी झुकाना है
सजन रे झूठ मत बोलो, खुदा के पास जाना है…

भला कीजै भला होगा, बुरा कीजै बुरा होगा – 2
बही लिख लिख के क्या होगा
बही लिख लिख के क्या होगा, यहीं सब कुछ चुकाना है
सजन रे झूठ मत बोलो, खुदा के पास जाना है…

लड़कपन खेल में खोया, जवानी नींद भर सोया – 2
बुढ़ापा देख कर रोया
बुढ़ापा देख कर रोया, वही किस्सा पुराना है
सजन रे झूठ मत बोलो, खुदा के पास जाना है
न हाथी है ना घोड़ा है, वहाँ पैदल ही जाना है
सजन रे झूठ मत बोलो, खुदा के पास जाना है…

Song – Awaara Hoon (आवारा हूँ)

Lyrics penned by Shailendra
Music composed by JayKishan
Originally sung by Mukesh
Movie - Awaara

आवारा हूँ या गर्दिश में हूँ
आसमान का तारा हूँ

घर-बार नहीं, संसार नहीं
मुझसे किसी को प्यार नहीं
उस पार किसी से मिलने का इकरार नहीं
मुझसे किसी को प्यार नहीं
अनजान नगर सुनसान डगर का प्यारा हूँ
आवारा हूँ…

आबाद नहीं, बर्बाद सही
गाता हूँ खुशी के गीत मगर
ज़ख्मों से भरा सीना है मेरा
हंसती है मगर यह मस्त नज़र
दुनिया मैं तेरे तीर का
या तकदीर का मारा हूँ
आवारा हूँ…

Song – Bekarar Kar Ke Humey  (बेक़रार करके हमें)

Lyrics penned by Shakil Badayuni
Music composed by Hemant Kumar
Originally sung by Hemant Kumar
Movie - Bees Saal Baad

बेक़रार करके हमें यूँ न जाईये,
आपको हमारी कसम लौट आईय

देखिए वो काली काली बदलियाँ
ज़ुल्फ़ की घटा चुरा न लें कहीं
चोरी-चोरी आ के शोख बिजलियाँ
आपकी अदा चुरा न लें कहीं
यूँ कदम अकेले न आगे बढ़ाईये
आपको हमारी…

देखिए गुलाब की वो डालियाँ
बढ़के चूम लें न आपके कदम
खोए-खोए भंवरें भी हैं बाग़ में
कोई आपको बना न ले सनम
बहकी-बहकी नज़रों से खुद को बचाईये
आपको हमारी…

ज़िंदगी के रास्ते अजीब हैं
इनमें इस तरह चला न कीजिए
खैर है इसी में आपकी हुज़ूर
अपना कोई साथी ढूँढ लीजिए
सुन के दिल की बात न मुस्कुराईये
आपको हमारी…

Song – Mere Dil Mein Aaj Kya Hain (मेरे दिल में आज क्या है)

Lyrics penned by Sahir Ludhiyanvi
Music composed by Laxmikant Pyarelal
Originally sung by Kishore Kumar
Movie - Daag

मेरे दिल में आज क्या है
तू कहे तो मैं बता दूँ
तेरी ज़ुल्फ़ फिर सवारूँ
तेरी माँग फिर सजा दूँ
मेरे दिल में …

मुझे देवता बनाकर, तेरी चाहतों ने पूजा – (२)
मेरा प्यार कह रहा है,
मैं तुझे खुदा बना दूँ
तेरी ज़ुल्फ़ फिर …

कोई ढूँढ्ने भी आए, तो हमें ना ढूँढ़ पाए – (२)
तू मुझे कहीं छुपा दे,
मैं तुझे कहीं छुपा दूँ
तेरी ज़ुल्फ़ फिर …

मेरे बाज़ुओं मे आकर, तेरा दर्द चैन पाए – (२)
तेरे गेसुओं मे छुपकर,
मैं जहाँ के ग़म भुला दूँ
तेरी ज़ुल्फ़ फिर …

Song – Rahi Tu Mat Ruk Jana (राही तू मत रुक जाना )

Lyrics penned by Shailendra 
Music composed by Kishore Kumar
Originally sung by Hemant Kumar
Movie - Dur Gagan ki Chhaon Mein

 राही तू मत रुक जाना,
तूफ़ां से मत घबराना
कभी तो मिलेगी तेरी मंज़िल
कहीं दूर गगन की छाओं में

माना कि गहरी है धारा
पर है कहीं तो किनारा
तू भी मिला आशा के सुर में
मन का ये एकतारा
कभी तो मिलेगी तेरी मंज़िल

कहीं दूर गगन की छाओं में

सबका है ऊपरवाला
सबको उसी ने सम्भाला
जब भी घिरे ग़म का अंधेरा
उसने किया उजियाला
कभी तो मिलेगी तेरी मंज़िल

कहीं दूर गगन की छाओं में

राही तू मत रुक जाना,
तूफ़ां से मत घबराना
कभी तो मिलेगी तेरी मंज़िल
कहीं दूर गगन की छाओं में
कहीं दूर कहीं दूर कहीं दूर कहीं दूर

 

Song – Jab Jaag Uthey Armaan (जब जाग उठे अरमां )

Lyrics penned by Shakeel Badayuni
Music composed and Originally sung by Hemant Kumar
Movie - Bin Badal Barsaat

जब जाग उठे अरमां तो कैसे नींद आए
हो घर में हसीं मेहमां
तो कैसे नींद आए, नींद आए
जब जाग उठे अरमां तो कैसे नींद आए

(ये रात ये दिल की धड़कन
ये बढ़ती हुई बेताबी
इक जाम की खातिर जैसे
बेचैन हो कोई शराबी ) – (२)
शोलों में गिरी हो जान तो कैसे नींद आए
जब जाग उठे अरमां तो कैसे नींद आए

(नज़दीक बहुत है मंज़िल
फिर भी है ग़ज़ब की दूरी
ऐ दिल ये तू ही बतला दे
ये कौन सी है मजबूरी ) – (2)
जब सोच में हो इनसां तो कैसे नींद आए
हो घर में हसीं मेहमां तो कैसे नींद आये, नींद आए
जब जाग उठे अरमां तो कैसे नींद आए

Song – Thandi Hawa Ye Chandni (ठंडी हवा यह चांदनी )

Lyrics penned by Majrooh Sultanpuri
Music composed by Kishore Kumar
Originally sung by Kishore Kumar
Movie - Jhumroo

ठंडी हवा यह चांदनी सुहानी
ऐ मेरे दिल सुना कोई कहानी
लम्बी सी एक डगर है जिन्दगानी
ऐ मेरे दिल सुना कोई कहानी

सारे हसी नज़ारे सपनो मै खो गए
सर रख्खे आसमान पे परबत भी सो गए
मेरे दिल तू सुना कोई ऐसी दास्ता
जिसको सुनकर मिले चैन मुझे मेरी जान
मंजिल है अनजानी ठंडी हवा

ऐसे मै चल रहा हू पेड़ो की छाओ मे
जैसे कोई सितारा बदल के गाव मे
मेरे दिल तू सुना कोई ऐसी दास्ता
जिसको सुनकर मिले चैन मुझे मेरी जान
मंजिल है अनजानी ठंडी हवा

थोड़ी सी रात बीती थोड़ी सी रह गयी
खामोश रुत ना जाने क्या बात कह गयी
मेरे दिल तू सुना कोई ऐसी दास्ता
जिसको सुनकर मिले चैन मुझे मेरी जान
मंजिल है अनजानी ठंडी हवा

 

Song – O Hansini Meri Hansini (ओ हंसिनी मेरी हंसिनी )

Lyrics penned by Majrooh Sultanpuri
Music composed by Rahul Dev Burman
Originally sung by Kishore Kumar
Movie - Zehreela Insaan

ओ हंसिनी मेरी हंसिनी, कहाँ उड़ चली
मेरे अरमानों के पंख लगा के, कहाँ उड़ चली

आजा मेरी सांसो में महक रहा रे तेरा गजरा
आजा मेरी रातों में लहक रहा रे तेरा कजरा
ओ हंसीनी….

देर से लहरों में कमल संभाले हुए मन का
जीवन ताल में भटक रहा रे तेरा हंसा
ओ हंसीनी…

 

Song – Meri Bheegi Bheegi Si (मेरी भीगी-भीगी सी )

Lyrics penned by Majrooh Sultanpuri
Music composed by Rahul Dev Burman
Originally sung by Kishore Kumar
Movie - Anamika

मेरी भीगी-भीगी सी पलकों पे रह गए
जैसे मेरे सपने बिखर के
जले मन तेरा भी किसी के मिलन को
अनामिका तू भी तरसे

तुझे बिन जाने, बिन पहचाने
मैंने ह्रदय से लगाया
पर मेरे प्यार के बदले में तूने
मुझको ये दिन दिखलाया
जैसे बिरहा की रुत मैंने काटी
तड़प के आहें भर-भर के
जले मन तेरा भी…

आग से नाता, नारी से रिश्ता
काहे मन समझ न पाया
मुझे क्या हुआ था एक बेवफा पे
हाय मुझे क्यों प्यार आया
तेरी बेवाफाही पे हंसे जग सारा
गली-गली गुज़रे जिधर से
जले मन तेरा भी…

 

Song – Main Shayar Badnaam (मैं शायर बदनाम )

Lyrics penned by Anand Bakshi
Music composed by Rahul Dev Burman
Originally sung by Kishore Kumar
Movie - Namak Haram

मैं शायर बदनाम, हो मैं चला, मैं चला
महफ़िल से नाकाम, हो मैं चला, मैं चला
मैं शायर बदनाम

मेरे घर से तुमको, कुछ सामान मिलेगा
दीवाने शायर का, एक दीवान मिलेगा
और इक चीज़ मिलेगी, टूटा खाली जाम
हो मैं चला, मैं चला मैं शायर बदनाम

शोलों पे चलना था, काँटों पे सोना था
और अभी जी भरके, किस्मत पे रोना था
जाने ऐसे कितने, बाकी छोड़के काम
हो मैं चला, मैं चला मैं शायर बदनाम

रस्ता रोक रही है, थोड़ी जान है बाकी
जाने टूटे दिल में, क्या अरमान है बाकी
जाने भी दे ऐ दिल, सबको मेरा सलाम
हो मैं चला, मैं चला मैं शायर बदनाम

 

Song – Khilte Hain Gul Yahan (खिलते हैं गुल यहाँ )

Lyrics penned by Neeraj
Music composed by Sachin Dev Burman
Originally sung by Kishore Kumar
Movie - Sharmili

खिलते हैं गुल यहाँ, खिल के बिखरने को
मिलते हैं दिल यहाँ, मिल के बिछड़ने को
खिलते हैं गुल यहाँ…

कल रहे ना रहे, मौसम ये प्यार का
कल रुके न रुके, डोला बहार का
चार पल मिले जो आज, प्यार में गुज़ार दे
खिलते हैं गुल यहाँ…

झीलों के होंठों पर, मेघों का राग है
फूलों के सीने में, ठंडी-ठंडी आग है
दिल के आइने में तू, ये समां उतार दे
खिलते हैं गुल यहाँ…

प्यासा है दिल सनम, प्यासी ये रात है
होंठों मे दबी-दबी, कोई मीठी बात है
इन लम्हों पे आज तू, हर खुशी निसार दे
खिलते हैं गुल यहाँ…

 

Song – Dil Aesa Kisine (दिल ऐसा किसी ने )

Lyrics penned by Indivar
Music composed by Shyamal Mitra
Originally sung by Kishore Kumar
Movie - Amanush
दिल ऐसा किसी ने मेरा तोड़ा
बर्बादी की तरफ ऐसा मोड़ा
एक भले मानुष को
अमानुष बना के छोड़ासागर कितना मेरे पास है
मेरे जीवन में फिर भी प्यास है
है प्यास बड़ी जीवन थोड़ा

अमानुष बना…

कहते है ये दुनिया के रास्ते
कोई मंज़िल नहीं तेरे वास्ते
नाकामियों से नाता मेरा जोड़ा
अमानुष बना…

डूबा सूरज फिर से निकले
रहता नहीं है अँधेरा
मेरा सूरज ऐसा रूठा
देखा न मैंने सवेरा
उजालों ने साथ मेरा छोड़ा
अमानुष बना…

 

Song – Aye Meri Zohra Zabeen ऐ मेरी ज़ोहरा-ज़बीं )

Lyrics penned by Sahir Ludhiyanvi
Music composed by Ravi
Originally sung by Manna Dey
Movie - Waqt

ऐ मेरी ज़ोहरा-ज़बीं तुझे मालूम नहीं
तू अभी तक है हंसीं और मैं जवाँ
तुझपे क़ुरबान मेरी जान मेरी जान
ऐ मेरी …

ये शोखियाँ ये बाँकपन जो तुझ में है कहीं नहीं
दिलों को जीतने का फ़न जो तुझ में है कहीं नहीं
मैं तेरी मैं तेरी आँखों में पा गया दो जहाँ
ऐ मेरी …

तू मीठे बोल जान-ए-मन जो मुस्कुराके बोल दे
तो धडकनों में आज भी शराबी रंग घोल दे
ओ सनम ओ सनम मैं तेरा आशिक़-ए-जाबिदाँ
ऐ मेरी …

 

Song – Chahunga Main Tujhe (चाहूँगा मैं तुझे)

Lyrics penned by Majrooh Sultanpuri
Music composed by Laxmikant Pyarelal
Originally sung by Mohammed Rafi
Movie - Dosti

चाहूँगा मैं तुझे साँझ सवेरे
फिर भी कभी अब नाम को तेरे
आवाज़ मैं न दूँगा, आवाज़ मैं न दूँगा

देख मुझे सब है पता
सुनता है तू मन की सदा
मितवा, मेरे यार तुझको बार-बार
आवाज़ मैं ना दूँगा…

दर्द भी तू, चैन भी तू
दरस भी तू, नैन भी तू
मितवा, मेरे यार तुझको बार-बार
आवाज़ मैं ना दूँगा…

Song – Aap Ke Haseen Rukh Pe (आप के हसीन रुख़ पे )

Lyrics penned by Anjaan
Music composed by O.P. Nayyar
Originally sung by Mohammed Rafi
Movie - Baharein Phir Bhi Ayengi

आप के हसीन रुख़ पे आज नया नूर है
मेरा दिल मचल गया तो मेरा क्या क़ुसूर है
आप की निगाह ने कहा तो कुछ ज़ुरूर है
मेरा दिल मचल गया तो मेरा क्या क़ुसूर है

खुली लटों की छाँव में खिला-खिला सा रूप है
घटा पे जैसे छा रही सुबह-सुबह की धूप है
जिधर नज़र मुड़ी उधर सुरूर ही सुरूर है
मेरा दिल …

झुकी-झुकी निगाह में भी हैं बला की शोख़ियाँ
दबी-दबी हंसी में भी तड़प रही हैं बिजलियाँ
शबाब आप का नशे में ख़ुद ही चूर-चूर है
मेरा दिल …

जहाँ-जहाँ पड़े कदम वहाँ फ़िज़ां बदल गई
कि जैसे सर-बसर बहार आप ही में ढल गई
किसी में ये कशिश कहाँ जो आप में हुज़ूर है
मेरा दिल….

 

 

Song – Tumne Mujhe Dekha (तुमने मुझे देखा)

Lyrics penned by Majrooh Sultanpuri
Music composed by Rahul Dev Burman
Originally sung by Mohammed Rafi
Movie - Teesri Manzil

तुमने मुझे देखा, हो कर मेहरबान
रुक गयी ये ज़मीं, थम गया आसमां
जाने मन, जाने जाँ
तुमने मुझे…

कहीं दर्द के सहरा में, रुकते चलते होते
इन होंठों की हसरत में, तपते जलते होते
मेहरबान हो गयी, ज़ुल्फ़ की बदलियाँ
जानेमन, जाने जाँ…

लेकर ये हसीं जलवे, तुम भी न कहाँ पहुंचे
आखिर को मेरे दिल तक, क़दमों के निशाँ पहुंचे
ख़त्म से हो गए, रास्ते सब यहाँ
जानेमन, जाने जाँ…

 

Song – Ehsaan Tera Hoga Mujh Par (एहसान तेरा होगा मुझ पर)

Lyrics penned by Hasrat Jaipuri
Music composed by Shankar Jaikishen
Originally sung by Mohammed Rafi
Movie - Junglee

एहसान तेरा होगा मुझ पर
दिल चाहता है वो कहने दो
मुझे तुमसे मोहब्बत हो गयी है
मुझे पलकों की छाँव में रहने दो

तुमने मुझको हँसना सिखाया
रोने कहोगे रो लेंगे अब
आंसू का हमारे गम ना करो
वो बहते हैं तो बहने दो
मुझे तुमसे…

चाहे बना दो चाहे मिटा दो
मर भी गए तो देंगे दुआएं
उड़-उड़ के कहेगी ख़ाक सनम
ये दर्द-ए-मोहब्बत सहने दो
मुझे तुमसे…

 

Song – Chhu Lene Do Nazuk (छू लेने दो नाज़ुक )

Lyrics penned by Sahir Ludhianvi
Music composed by Ravi
Originally sung by Mohammed Rafi
Movie - Kaajal

 

छू लेने दो नाज़ुक होठों को
कुछ और नहीं हैं जाम हैं ये
क़ुदरत ने जो हमको बख़्शा है
वो सबसे हंसीं ईनाम हैं

ये शरमा के न यूँ ही खो देना
रंगीन जवानी की घड़ियाँ
बेताब धड़कते सीनों का
अरमान भरा पैगाम है ये,
छू …

अच्छों को बुरा साबित करना
दुनिया की पुरानी आदत है
इस मै को मुबारक चीज़ समझ
माना की बहुत बदनाम है ये,
छू …

 

Song – Chandan sa Badan (चन्दन सा बदन )

Lyrics penned by Indivar
Music composed by Kalyanji Anandji
Originally sung by Mukesh
Movie - SaraswatiChandra

चन्दन सा बदन चंचल चितवन
धीरे से तेरा ये मुस्काना
मुझे दोष न देना जग वालों – (२)
हो जाऊँ अगर मैं दीवाना
चन्दन सा …

ये काम कमान भँवे तेरी
पलकों के किनारे कजरारे
माथे पर सिंदूरी सूरज
होंठों पे दहकते अंगारे
साया भी जो तेरा पड़ जाए – (२)
आबाद हो दिल का वीराना
चन्दन सा …

तन भी सुंदर मन भी सुंदर
तू सुंदरता की मूरत है
किसी और को शायद कम होगी
मुझे तेरी बहुत ज़रूरत है
पहले भी बहुत मैं तरसा हूँ – (२)
तू और न मुझको तरसाना
चन्दन सा …

Song – Kisi Ki Muskurahaton (किसी की मुस्कुराहटों)

Lyrics Penned by  Shailendra
Music Composed by Shankar Jaikishen
Originally Sung by Mukesh
Movie - Anari

किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार
किसीका दर्द मिल सके तो ले उधार
किसीके वास्ते हो तेरे दिल में प्यार
जीना इसी का नाम है किसी की …

(माना अपनी जेब से फ़कीर हैं
फिर भी यारों दिल के हम अमीर हैं ) – (२)
मिटे जो प्यार के लिये वो ज़िन्दगी
जले बहार के लिये वो ज़िन्दगी
किसी को हो न हो हमें तो ऐतबार
जीना इसी का नाम है

(रिश्ता दिल से दिल के ऐतबार का
ज़िन्दा है हमीं से नाम प्यार का ) – (२)
के मर के भी किसी को याद आयेंगे
किसी के आँसुओं में मुस्कुरायेंगे
कहेगा फूल हर कली से बार बार
जीना इसी का नाम है

Song – Badi Suni Suni Hain (बड़ी सूनी सूनी है)

Lyrics Penned by Mazrooh Sultanpuri
Music Composed by Sachin Dev Burman
Originally Sung by Kishore Kumar
Movie - Mili

बड़ी सूनी सूनी है ज़िंदगी ये ज़िंदगी – (२)
मैं खुद से हूँ यहाँ अजनबी अजनबी
बड़ी…

कभी एक पल भी, कहीं ये उदासी
दिल मेरा भूले
कभी मुस्कुराकर दबे पाँव आकर
दुख मुझे छूले
न कर मुझसे ग़म मेरे, दिल्लगी ये दिल्लगी
बड़ी…

कभी मैं न सोया, कहीं मुझसे खोया
सुख मेरा ऐसे
पता नाम लिखकर, कहीं यूँही रखकर
भूले कोई कैसे
अजब दुख भरी है ये, बेबसी बेबसी
बड़ी…

 

Song – Zindagi Ka Safar (जिन्दगी का सफ़र)

Lyrics Penned by Indivar
Music composed by Kalyanji Anandji
Originally Sung by Kishore Kumar
Movie - Safar

जिन्दगी का सफ़र, है ये कैसा सफ़र
कोई समझा नहीं, कोई जाना नहीं
है ये कैसी डगर, चलते हैं सब मगर
कोई समझा नहीं, कोई जाना नहीं

जिन्दगी को बहुत प्यार हमने दिया
मौत से भी मोहब्बत निभायेंगे हम
रोते-रोते जमाने में आये मगर
हंसते-हंसते जमाने से जायेंगे हम
जायेंगे पर किधर, है किसे ये खबर
कोई समझा नहीं…

ऐसे जीवन भी हैं, जो जिए ही नहीं
जिनको जीने से पहले ही मौत आ गयी
फूल ऐसे भी हैं, जो खिले ही नहीं
जिनको खिलने से पहले खिजा खा गयी
है परेशां नजर, थक गए चार अगर
कोई समझा नहीं…

 

Song – Mana Janab ne Pukara Nahin (माना जनाब ने पुकारा नहीं)

Lyrics Penned by Mazrooh Sultanpuri
Music Composed by Sachin Dev Burman
Originally Sung by Kishore Kumar
Movie - Paying Guest

माना जनाब ने पुकारा नहीं
क्या मेरा साथ भी गंवारा नहीं
मुफ़्त में बनके, चल दिये तनके,
वल्ला जवाब तुम्हारा नहीं
माना जनाब ने…

यारों का चलन है गुलामी
देतें हैं हसीनों को सलामी
गुस्सा ना कीजिये, जाने भी दीजिये
बन्दगी तो बन्दगी तो लीजिये साहब
माना जनाब ने…

टूटा फूटा दिल ये हमारा
जैसा भी है अब है तुम्हारा
इधर देखिये, नज़र फेरिये
दिल्लगी ना दिल्लगी ना कीजिये साहब
माना जनाब ने…

माशा अल्ला कहना तो माना
बन गया बिगड़ा ज़माना
तुमको हँसा दिया, प्यार सिखा दिया
शुक्रिया तो शुक्रिया तो कीजिये साहब
माना जनाब ने…

 

Song – Kaise Kahein Hum (कैसे कहें हम)

Lyrics penned by Neeraj
Music Composed by Sachin Dev Burman
Originally Sung by Kishore Kumar
Movie - Sharmili

कैसे कहें हम, प्यार ने हमको, क्या क्या खेल दिखाये
यूं शरमाई, किस्मत हमसे, खुद से हम शरमाए

बागों को तो पतझड़ लूटे, लूटा हमें बहार ने
दुनिया मरती मौत से लेकिन, मारा हमको प्यार ने
अपना वो हाल हैं बीच सफ़र में जैसे कोई लुट जाये
कैसे कहें हम प्यार ने हमको क्या क्या खेल दिखाये

तुम क्या जानो,
तुम क्या जानो, क्या चाहा था क्या लेकर आये हम
टूटे सपने घायल नगमे कुछ शोले कुछ शबनम
इतना सब है पाया हमने कहो तो कहाँआ जाये
कैसे कहें हम प्यार ने हमको क्या क्या खेल दिखाये

ऐसे बाजी शहनाई घर में, अब तक सो ना सके हम
अपनों ने हमको इतना सताया, रोये तो रो ना सके हम
अब तो करो कुछ ऐसा यारों होश ना हमको आये
कैसे कहें हम प्यार ने हमको क्या क्या खेल दिखाये
यूं शरमाई किस्मत हमसे खुद से हम

 

Song – Mere Diwanepan Ki Bhi (मेरे दीवानेपन की भी)

Lyrics Penned by Anand Bakshi
 Music Composed by Laxmikant Pyarelal
 Originally sung by Kishore Kumar
Movie - Mehboob Ki Mehendi

मेरे दीवानेपन की भी दवां नहीं
मैने जाने क्या सुन लिया,
तू ने तो कुछ कहा नहीं

मैं ये समझा मेरे दिल की कोई हसरत निकल गई
तूने देखा मुझे ऐसे के तबियत मचल गई
वर्ना तेरे सर की कसम आदमी मैं बुरा नहीं
बेअदब हूँ मैं दीवाना इस कदर तू खफा हुई
छू लिया क्यो बदन तेरा, तोबा कैसी ख़ता हुई
सारी दुनिया में कोई मेरे लायक सज़ा नहीं

चाँदनी रात में जैसे रूख-ये-गुल पे किरन पड़ी
बेसबब रूठकर तेरे माथेपर यूँ शिकंद पड़ी
मेरे मेहबूब ये तेरी बेरूख़ी है अदा नहीं

 

Song – Kaun Hai Jo Sapno Mein Aaya (कौन है जो सपनों में आया)

Lyrics penned by Hasrat Jaypuri
Music Composed by Shankar Jaikishen
Originally Sung by Mohammed Rafi
Movie - Jhuk Gaya Aasmaan

कौन है जो सपनों में आया
कौन है जो दिल में समाया
लो झुक गया आसमां भी
इश्क़ मेरा रंग लाया
ओ प्रिया, ओ प्रिया…

ज़िन्दगी के हर इक मोड़ पे मैं
गीत गाता चला जा रहा हूँ
बेखुदी का ये आलम न पूछो
मन्ज़िलों से बढ़ा जा रहा हूँ, …

सज गई आज सारी दिशाएं
खुल गईं आज जन्नत की राहें
हुस्न जबसे मेरा हो गया है
मुझपे पड़ती हैं सबकी निगाहें, …

जिस्म को मौत आती है लेकिन
रूह को मौत आती नहीं है
इश्क़ रौशन है रौशन रहेगा
रौशनी इसकी जाती नहीं है, …

 

Song – Manzilein Apni Jagah (मंजिलें अपनी जगह )

Lyrics penned by Anjaan 
Music composed by Bappi Lahiri 
Originally sung by Kishor Kumar
Movie - Sharaabi

मंज़िलों पे आ के लुटते, हैं दिलों के कारवाँ
कश्तियाँ साहिल पे अक्सर, डूबती है प्यार की

मंज़िलें अपनी जगह हैं, रास्ते अपनी जगह
जब कदम ही साथ ना दे, तो मुसाफिर क्या करे
यूं तो है हमदर्द भी और हमसफ़र भी है मेरा
बढ़ के कोई हाथ ना दे, दिल भला फिर क्या करे

डूबने वाले को तिनके का सहारा ही बहुत
दिल बहल जाए फ़क़त इतना इशारा ही बहुत
इतने पर भी आसमां वाला गिरा दे बिजलियाँ
कोई बतला दे ज़रा ये डूबता फिर क्या करे
मंजिलें अपनी जगह…

प्यार करना जुर्म है तो, जुर्म हमसे हो गया
काबिल-ए-माफी हुआ, करते नहीं ऐसे गुनाह
तंगदिल है ये जहां और संगदिल मेरा सनम
क्या करे जोश-ए-जुनूं और हौसला फिर क्या करे
मंज़िलें अपनी जगह…

 

Song – Aa Chalke Tujhe (आ चल के तुझे )

Lyrics penned by Kishore Kumar
Music composed by Kishore Kumar
Originally sung by Kishore Kumar
Movie - Dur Gagan Ki Chhaon Mein

आ चल के तुझे, मैं ले के चलूं
इक ऐसे गगन के तले
जहाँ ग़म भी न हो, आँसू भी न हो
बस प्यार ही प्यार पले

सूरज की पहली किरण से, आशा का सवेरा जागे
चंदा की किरण से धुल कर, घनघोर अंधेरा भागे
कभी धूप खिले, कभी छाँव मिले
लम्बी सी डगर न खले
जहाँ ग़म भी नो हो…

जहाँ दूर नज़र दौड़ाएं, आज़ाद गगन लहराए
जहाँ रंग बिरंगे पंछी, आशा का संदेसा लाएँ
सपनों में पली, हँसती हो कली
जहाँ शाम सुहानी ढले
जहाँ ग़म भी न हो…

सपनों के ऐसे जहां में, जहाँ प्यार ही प्यार खिला हो
हम जा के वहाँ खो जाएं, शिकवा न कोई गिला हो
कहीं बैर न हो, कोई गैर न हो
सब मिलके यूँ चलते चलें
जहाँ गम भी न हो…

 

Song – Main Shayar Badnaam (मैं शायर बदनाम)

Lyrics penned by Anand Bakshi
Music composed by Rahul Dev Burman
Originally sung by Kishore Kumar
Movie - Namak Haram

मैं शायर बदनाम मैं चला, मैं चला
महफ़िल से नाकाम मैं चला, मैं चला

मेरे घर से तुमको, कुछ सामान मिलेगा
दीवाने शायर का, इक दीवान मिलेगा
और एक चीज़ मिलेगी, टूटा खाली जाम
मैं चला…

शोलों पे चलना था, काँटों पे सोना था
और अभी जी भर के, किस्मत पे रोना था
जाने ऐसे कितने, बाकी छोड़ के काम
मैं चला…

रास्ता रोक रही है, थोड़ी जान है बाकी
जाने टूटे दिल में, क्या अरमान है बाकी
जाने भी दे ऐ दिल, सबको मेरा सलाम
मैं चला…

 

Song – Phoolon Ke Rang Se (फूलों के रंग से)

Lyrics penned by Neeraj
Music composed by Sachin Dev Burman
Originally sung by Kishore Kumar
Movie - Prem Pujari

फूलों के रंग से, दिल की कलम से
तुझको लिखी रोज़ पाती
कैसे बताऊँ, किस किस तरह से
पल पल मुझे तू सताती
तेरे ही सपने, लेकर के सोया
तेरी ही यादों में जागा
तेरे खयालों में उलझा रहा यूँ
जैसे के माला में धागा

हाँ, बादल, बिजली, चंदन, पानी
जैसा अपना प्यार
लेना होगा जनम हमें
कई कई बार
हाँ, इतना मदिर, इतना मधुर
तेरा मेरा प्यार
लेना होगा जनम हमें
कई कई बार

साँसों की सरगम, धड़कन की वीना
सपनों की गीताँजली तू
मन की गली में, महके जो हरदम
ऐसी जुही की कली तू
छोटा सफ़र हो, लम्बा सफ़र हो
सूनी डगर हो या मेला
याद तू आए, मन हो जाए, भीड़ के बीच अकेला
हाँ, बादल, बिजली…

पूरब हो पच्छिम, उत्तर हो दक्खिन
तू हर जगह मुस्कुराए
जितना ही जाऊँ, मैं दूर तुझसे
उतनी ही तू पास आए
आँधी ने रोका, पानी ने टोका
दुनिया ने हँस कर पुकारा
तसवीर तेरी, लेकिन लिये मैं, कर आया सबसे किनारा
हाँ, बादल, बिजली…

Song – Kahin Dur Jab Din Dhal Jaye (कहीं दूर जब दिन ढल जाए)

Lyrics penned by Yogesh
Music composed by Salil Choudhury
Originally sung by Mukesh
Movie - Anand

कहीं दूर जब दिन ढल जाए
साँझ की दुल्हन बदन चुराए
चुपके से आए
मेरे ख़यालों के आँगन में
कोई सपनों के दीप जलाए, दीप जलाए
कहीं दूर …

कभी यूँहीं, जब हुईं, बोझल साँसें
भर आई बैठे बैठे, जब यूँ ही आँखें
तभी मचल के, प्यार से चल के
छुए कोई मुझे पर नज़र न आए, नज़र न आए
कहीं दूर …

कहीं तो ये, दिल कभी, मिल नहीं पाते
कहीं से निकल आए, जनमों के नाते
घनी थी उलझन, बैरी अपना मन
अपना ही होके सहे दर्द पराये, दर्द पराये
कहीं दूर …

दिल जाने, मेरे सारे, भेद ये गहरे
खो गए कैसे मेरे, सपने सुनहरे
ये मेरे सपने, यही तो हैं अपने
मुझसे जुदा न होंगे इनके ये साये, इनके ये साये
कहीं दूर …

 

 

Song – Teri Aankhon ke Siwa (तेरी आँखों के सिवा)

Lyrics penned by Majrooh Sultanpuri
Music composed by Madan Mohan
Originally sung by Mohammed Rafi
Movie - Chiraag

तेरी आँखों के सिवा दुनिया में रखा क्या है
ये उठे सुबह चले, ये झुके शाम ढले
मेरा जीना, मेरा मरना
इन्हीं पलकों के तले

पलकों की गलियों में चेहरे बहारों के हंसते हुए
है मेरे ख़्वाबों के क्या-क्या नगर इनमें बसते हुए
ये उठे सुबह…

इनमें मेरे आने वाले ज़माने की तस्वीर है
चाहत के काजल से लिखी हुई मेरी तकदीर है
ये उठे सुबह…

Song – Yeh Nayan Dare Dare (ये नयन डरे डरे)

Lyrics penned by Kaifi Azmi
Music composed by Hemant Kumar
Originally sung by Hemant Kumar
Movie - Kohra
ये नयन डरे-डरे, ये जाम भरे-भरे
ज़रा पीने दो
कल की किसको खबर, इक रात हो के निडर
मुझे जीने दो
रात हसीं, ये चाँद हसीं
पर सबसे हसीं मेरे दिलबर
और तुझसे हसीं तेरा प्यार
तू जाने ना
ये नयन डरे डरे…
प्यार में है जीवन की खुशी
देती है खुशी कई गम भी
मै मान भी लूँ कभी हार
तू माने ना
ये नयन डरे डरे…

Song – Ya Dil ki Suno (या दिल की सुनो)

Lyrics penned by Kaifi Azmi
Music composed by Hemant Kumar
Originally sung by Hemant Kumar
Movie - Anupama

या दिल की सुनो दुनियावालों
या मुझको अभी चुप रहने दो
मैं ग़म को खुशी कैसे कह दूँ
जो कहते हैं उनको कहने दो

ये फूल चमन में कैसा खिला
माली की नज़र में प्यार नहीं
हँसते हुए क्या-क्या देख लिया
अब बहते हैं आँसू बहने दो
या दिल की सुनो…

एक ख़्वाब खुशी का देखा नहीं
देखा जो कभी तो भूल गये
माना हम तुम्हें कुछ दे ना सके
जो तुमने दिया वो सहने दो
या दिल की सुनो…

क्या दर्द किसी का लेगा कोई
इतना तो किसी में दर्द नहीं
बहते हुए आँसू और बहें
अब ऐसी तसल्ली रहने दो
या दिल की सुनो…

Song – Jiwan se bhari teri aankhen (जीवन से भरी तेरी आँखें)

Lyrics penned by Indivar
Music composed by Kalyan ji Anand ji
Originally sung by Kishor Kumar
Movie - Safar

जीवन से भरी तेरी आँखें
मजबूर करे जीने के लिये
सागर भी तरसते रहते हैं
तेरे रूप का रस पीने के लिये
जीवन से भरी तेरी आँखें …

तस्वीर बनाये क्या कोई
क्या कोई लिखे तुझपे कविता
रंगों छंदों में समाएगी
किस तरह से इतनी सुंदरता
एक धड़कन है तू दिल के लिये
एक जान है तू जीने के लिये
जीवन से भरी तेरी आँखें …

मधुबन कि सुगंध है साँसों में
बाहों में कंवल की कोमलता
किरणों का तेज है चेहरे पे
हिरनों की है तुझ में चंचलता
आंचल का तेरे एक तार बहुत
कोई छाक जिगर सीने के लिये
जीवन से भरी तेरी आँखें …

Song – Chingari Koi Bhadke (चिंगारी कोई भड़के)

Lyrics penned by Anand Bakshi
Music composed by Rahul DevBurman
Originally sung by Kishore Kumar
Movie - Amar Prem

चिंगारी कोई भड़के, तो सावन उसे बुझाये
सावन जो अगन लगाये, उसे कौन बुझाये
पतझड़ जो बाग़ उजाड़े, वो बाग़ बहार खिलाये
जो बाग़ बहार में उजड़े, उसे कौन खिलाये

हमसे मत पूछो कैसे, मंदिर टूटा सपनों का
लोगों की बात नहीं है, ये क़िस्सा है अपनों का
कोई दुश्मन ठेस लगाये, तो मीत जिया बहलाये
मन मीत जो घाव लगाये,
उसे कौन मिटाये…

ना जाने क्या हो जाता, जाने हम क्या कर जाते
पीते हैं तो ज़िन्दा हैं, न पीते तो मर जाते
दुनिया जो प्यासा रखे, तो मदिरा प्यास बुझाये
मदिरा जो प्यास लगाये,
उसे कौन बुझाये…

माना तूफाँ के आगे, नहीं चलता ज़ोर किसी का
मौजों का दोष नहीं है, ये दोष है और किसी का
मझधार में नैय्या डोले, तो माझी पार लगाये
माझी जो नाव डुबोए,
उसे कौन बचाये…

Song – Bekarar Kar Ke Humey  (बेक़रार करके हमें)

Lyrics penned by Shakil Badayuni
Music composed by Hemant Kumar
Originally sung by Hemant Kumar
Movie - Bees Saal Baad

बेक़रार करके हमें यूँ न जाईये,
आपको हमारी कसम लौट आईय

देखिए वो काली काली बदलियाँ
ज़ुल्फ़ की घटा चुरा न लें कहीं
चोरी-चोरी आ के शोख बिजलियाँ
आपकी अदा चुरा न लें कहीं
यूँ कदम अकेले न आगे बढ़ाईये
आपको हमारी…

देखिए गुलाब की वो डालियाँ
बढ़के चूम लें न आपके कदम
खोए-खोए भंवरें भी हैं बाग़ में
कोई आपको बना न ले सनम
बहकी-बहकी नज़रों से खुद को बचाईये
आपको हमारी…

ज़िंदगी के रास्ते अजीब हैं
इनमें इस तरह चला न कीजिए
खैर है इसी में आपकी हुज़ूर
अपना कोई साथी ढूँढ लीजिए
सुन के दिल की बात न मुस्कुराईये
आपको हमारी…

%d bloggers like this: